Loading...
अभी-अभी:

पुरानी जेल से शिफ्ट हुए कैदी, अब सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर

image

Nov 10, 2017

जगदलपुर : बस्तर संभाग की सबसे बड़ी केन्द्रीय जेल के कैदियों को अब नई जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। जेल प्रबंधन के अनुसार बताया जा रहा है कि पुरानी जेल में क्षमता से अधिक कैदियों को रखा गया था।

इसके चलते सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होते रहे हैं। अब इस नई जेल में शिफ्ट होने से सुरक्षा एजेंसियों के साथ जेल अफसरों को राहत मिली है। करीब दो दिनों में कड़ी सुरक्षा के बीच नई जेल में लगभग 2000 से अधिक कैदी को शिफ्ट किया जा चुका हैं। जेल की हर बैरक में सीसीटीवी कैमरे के जरिए नजर रखने के लिए एक अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है।

नई जेल में कैदियों के परिजनों से मिलने के लिए भी एक नई तरह की व्यवस्था की गई है, जिसमें 21 पारदर्शी काउंटर बनाए गए हैं. हर काउंटर पर एक इंटरकाम फोन लगाया गया है, जिसके जरिए कैदी अपने परिजन को देखने के साथ ही उनसे बातचीत भी कर सकते हैं। - अमित शांडिल्य, जेल अधिक्षक