Loading...
अभी-अभी:

अब रायपुर में होगी कैंसर की जांच

image

Jan 3, 2018

रायपुर। कैंसर के इलाज के लिए अब छत्तीसगढ़ वासियो को किसी बाहर प्रदेश की ओर देखने की जरुरत नहीं है सभी प्रकार के कैंसर की जांच व इलाज के लिए अत्याधुनिक पेट स्कैन एवं गामा कैंसर न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग अब संजीविनी सी बी सी सी यू एस ए कैंसर हॉस्पिटल रायपुर में उपलब्ध हो गई है न्यूक्लियर मेडिसिन आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा है जिसमें बहुत ही कम मात्रा में रेडयोएक्टिव मेट्रियल का उपयोग कर के विभिन्न प्रकार के बीमारियों का जांच व उपचार किया जाता है हॉस्पिटल के डारेक्टर एवं कैंसर सर्जन डॉ युसूफ मेमन ने बतया की किसी भी अंग में कैंसर होने पर शरीर के अन्य अंग पर फैलने की प्रवत्ति होती है पेट स्कैन के द्वारा शरीर के किसी भी अंग में फैले हुए कैंसर की पहचान कर उसकी सही स्टेजिंग की जाती है इसके अलावा ह्रदय मस्तिष्क की बीमारियों का इलाज में भी इसका उपयोग होता है साथ ही डोज व लो डोज आयोडीन थेरेपी का भी प्रवधान है। बताया गया है की डोज थेरेपी आयोडीन थेरिपी थाइराइड कैंसर के इलाज में कारगर साबित होता है जब की लो डोज थेरपी थाइराइड से संबंधित गेब्स डिसीज थायरो टाक्सिकोसिस के इलाज में काम आता है इस प्रकार अब सम्पूर्ण कैंसर की जांच व इलाज रायपुर के संजीविनी कैंसर हॉस्पिटल में होना प्राम्भ हो चुका है।