Jan 1, 2026
नर्मदा भक्ति में डूबे सीएम मोहन यादव: बेटे-बहू की परिक्रमा समापन पर ओंकारेश्वर में कन्या पूजन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नए साल के पहले दिन पवित्र तीर्थ ओंकारेश्वर पहुंचे और परिवार के साथ आध्यात्मिक वातावरण में डूब गए। उनके छोटे पुत्र डॉ. अभिमन्यु यादव एवं बहू डॉ. इशिता यादव की नर्मदा परिक्रमा यात्रा का सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह यात्रा वाहन से पूरी की गई, जिसमें नवदंपति ने मां नर्मदा की कृपा से पारिवारिक सुख-समृद्धि की कामना की। सीएम खुद इस समापन समारोह में शामिल हुए और परिक्रमा वासियों से मुलाकात की।
ओंकारेश्वर में पूजन और दर्शन
नवदंपति ने ब्राह्मपुरी घाट पर मां नर्मदा का पूजन किया। इसके बाद ओंकार पर्वत की परिक्रमा कर राजराजेश्वरी मंदिर पहुंचे, जहां बाबा ओंकार के दर्शन किए। मुख्यमंत्री भी मंदिर में पहुंचे और वहां कन्या पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान भक्ति भाव से भरे माहौल में सीएम ने परिक्रमा करने वालों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
मोरटक्का में समापन की तैयारियां
यात्रा के समापन के लिए खंडवा जिले के मोरटक्का स्थित खेड़ीघाट को चुना गया। प्रशासन ने पूर्ण सुरक्षा और व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं, जिसमें अस्थायी हेलीपैड बनाया गया और घाटों की सफाई कराई गई। सीएम की गुरु संत विवेक महाराज भी कार्यक्रम में शामिल हुए। यह आयोजन न केवल पारिवारिक भक्ति का प्रतीक बना, बल्कि मां नर्मदा की महिमा को उजागर करने वाला रहा।







