Loading...
अभी-अभी:

कन्या माध्यमिक विद्यालय की 50 छात्राओंं ने संविलियन समाप्त करने का सौंपा ज्ञापन

image

Apr 1, 2017

कोरिया। जिले के मनेन्द्रगढ़ में संचालित शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की 50 छात्राओंं ने अभिभावक के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर विद्यालय के संविलियन का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के पर गर्ल्स मिडिल स्कूल (आजाक) कत्था ड्रेस में और विलय गर्ल्स मिडिल स्कूल (नीला ड्रेस ) में कर दिया है। कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक छात्र - छात्रायें एक ही कक्षा में बैठकर अध्यापन कर रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि वे अपने बच्चियों को ऐसी संस्था में नहीं पढ़ाना चाहते जहां बालक -बालिकाएं एक साथ बैठकर अध्ययन करे।

अभिभावकों ने कहा कि 1962 से संचालित गर्ल्स मिडिल स्कूल (आजाक) सुरक्षित व सुविधाओंं से परिपूण है जबकि गर्ल्स मिडिल स्कूल में सुविधाये कम है। साथ ही कक्षा 6वीं से 8 वीं तक के छात्र संख्या अधिक हो जाने के कारण अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। यह भी जानकारी मिल रही की नीला ड्रेस में सभी विषयों के शिक्षिकों का भी अभाव है जबकि शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की संख्या पर्याप्त है। पिछले 10 वर्षों का परीक्षाफल भी सराहनीय रहा। अभिभावकों और छात्र-छात्राओंं ने शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय का संविलियन जल्द समाप्त करने की मांग की है।