Loading...
अभी-अभी:

कांकेर में बस ड्राइवरों द्वारा की गई हड़ताल का असर हुआ कुछ यूं

image

Jan 1, 2018

कांकेर। कांकेर जिले में बस ड्राइवरों द्वारा की गई हड़ताल का मिलाजुला असर दिखाई दिया। पखांजूर-भानुप्रतापपुर जैसे व्यस्ततम रूट पर बसें ना के बराबर चली। अन्य रूटों पर कुछ वाहन चले तो कुछ के चक्के थमे रहे। हड़ताल के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर बसों के साथ टैक्सी ड्राइवरों ने भी वाहन नहीं चलाए। मोटर व्हीकल एक्ट के संशोधन के विरोध में सोमवार को ड्राइवरों ने हड़ताल की। बस स्टैंड परिसर पर कई बसें खड़ी दिखी। हड़ताल कर रहे बस चालकों का कहना है कि कोई भी ड्राइवर वाहन चलाते समय किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं चाहता है। मोटर व्हीकल एक्ट का कानून काफी कड़ा है। इससे हमारी रोजी-रोटी पर संकट आ जाएगा, क्योंकि कानून के तहत दुर्घटना होने पर वाहन चालक को ही जिम्मेदार माना जायेगा। और उस पर 50 हजार रुपए जुर्माना और 6 साल की सजा का प्रावधान है। इसलिए वाहन चालकों द्वारा इस काले कानून का विरोध जताते हुए सोमवार से तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की गई है। ऐसे में परेशान होने वाले यात्री सरकार और प्राइवेट वाहन संचालकों को कोसते नजर आए।