Loading...
अभी-अभी:

किसान के खेत में फेंका जा रहा कचरा-पॉलीथीन, नहीं हो रही सुनवाई

image

Nov 6, 2017

रायपुर : स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार शौचालय का निर्माण कर स्वच्छता अभियान चला रही है। वहीं गोबरा नवापारा से लगे तर्री गांव के लोग नगरपालिका द्वारा फैलाई जा रही गंदगी से परेशान हैं। शहर का कचरा किसानों के खेतों में फेंका जा रहा है। खेतों में फेंके जाने वाले कचरे और पॉलीथीन खाने से किसानों के पालतू जानवरों की मौते हो रही। किसानों ने इसकी शिकायत रायपुर कलेक्टर और अभनपुर एसडीएम,तहसीदार से की है। शिकायत के बावजूद भी लगातार दो वर्षों से कचरा किसान के खेतों में फेंका जा रहा है। शिकायत के बाद भी सुनवाई न होने से पर किसानों में अधिकारी के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।