Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद में फिर से शुरू हुई सियासत

image

Jan 8, 2018

गरियाबंद। गरियाबंद में मैनपुर से कुल्हाडीघाट के बीच अधूरे पडे 5 पुलों को लेकर एक बार फिर सियासत शुरु हो गयी है, कभी कांग्रेस में रहे अजीत जोगी के खासमखास और अब छजकां के नेता नुरुल रिजवी ने पुलों का निर्माण नही होने के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है, उऩ्होंने कहा कि ये पुल लगभग 10 साल से टुटे पडे है, जिसे चलते 25 गॉवों के लोगो को अवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों की दिक्कतों को देखते हुए दो साल पहले जब वे कांग्रेस में थे तब इन पुलो के निर्माण के लिए उन्होंने अजीत जोगी के मार्गदर्शन में कुल्हाडीघाट से मैनपुर तक पदयात्रा की थी, तब दबाव में आकर सरकार ने ये पुल बनाने की अनुमति दी थी, उऩ्होंने बताया कि अबतक इन पुलों का निर्माण पुरा हो जाना चाहिए था, मगर सरकार की कमजोर ईच्छाशक्ति के चलते ये काम आज भी अधूरा पडा है, उऩ्होंने काम जल्द पूरा नही करने पर एक बार फिर आंदोलन और पदयात्रा करने की चेतावनी दी है। हालांकि मामले को अगर गौर से देखे तो हम समझ पाएंगे की यह मामला बहुत ही पेचीदा किस्म का है जो कि कई सालों से लंबित अवस्था में पडा है और सरकार भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। सरकार को ग्रामीण लोगों की परेशानी समझने की आवश्यकता है। और जल्द से जल्द इससे निजात दिलाने की आवश्यकता है।