Loading...
अभी-अभी:

इंदौर की कॉलोनी में फैला कुत्तो का आतंक

image

Jan 8, 2018

इंदौर। इंदौर में कॉलोनी ऐसी भी है जहां पर कुत्तों से परेशान रहवासी देर रात हाथ मे डंडे लेकर सड़कों पर गश्त करते नजर आते हैं जी हां सुनकर आपको भी अचंभा लग रहा होगा, लेकिन इन दिनों इंदौर के पल्लहर नगर में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है जहाँ रहवासियों हाथ में डंडे लेकर देर रात तक सड़को पर गश्त करते है जी हां कहा जाता है कुत्ते इंसान से भी ज्यादा वफादार होते हैं लेकिन जब उनकी तादाद जरूरत से ज्यादा हो जाए तो रहवासियों के लिए मुसीबत बन जाता है पल्लव नगर के रहवासी भी इन कुत्तों के आतंक से काफी परेशान नजर आ रहे हैं घर से निकलते ही कुत्ते आम आदमी पर झपटते और काटते है इन कुत्तों के आतंक से रहवासी अपने बच्चों को बाहर खेलने से भी नहीं जाने देते काफी शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी आज तक इस सुध लेने तक नहीं पहुंचे जिसके बाद रहवासियों ने अपनी और बच्चों की जान बचाने के लिए हाथों में डंडे लेकर सड़कों पर गश्त करना शुरु कर दिया रहवासियों ने बताया कि कुछ दिन पहले एक युवक को एक कुत्ते ने बेरहमी से काट लिया था जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी 8 दिन के बाद मौत हो गई डॉक्टरों ने उसकी मौत का कारण कुत्ते के काटने के चलते बीमारी होना बताएं। अब देखना यह होगा कि नगर निगम को 1 साल से मिली शिकायत के बाद भी यहां नहीं पहुंचे आलाधिकारियों से परेशान होकर इन कुत्तों के आतंक सामना इन रहवासियों को हाथों में डंडे लेकर करना होगा या फिर कोई जिम्मेदार अधिकारी आकर इनकी सुध भी लेगा।