Loading...
अभी-अभी:

चिटफंड कंपनी के शिकार बने कई ग्रामीण, 67 लाख रुपए ठगी का अनुमान

image

May 6, 2017

गरियाबंद। एक बार फिर ग्रामीणों के चिटफंड कंपनी के शिकार का मामला सामने आया है। कंपनी ग्रामीण का पैसा लेकर फरार हो गई लेकिन प्रशासन को कोई ख़बर भी नहीं लगी। कंपनी चंद पैसों की लालच देकर युवाओं को एजेंट बनाती है, और युवाओं से लोगों को आकर्षक मुनाफ दिलाने का वादा करती है। पैसे न दे पाने पर कंपनी ग्रामिणों का पैसा लेकर फरार हो जाती है। प्रशासन को पता भी नहीं चलता है। ठगी का यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी कई ऐसे मामले हो चुके है लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठी है। मामला गरियाबंद के देवभोग का है, सनसाइन इंफ्राबिल्ड कॉरपोरेशन लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा 131 लोगों से 67 लाख रुपए की ठगी का अनुमान लगाया जा रहा है। इधर ग्रामीण सरकारी दफ्तर के चक्कर लगा रहे है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल प्रशासन ने किसी प्रकार कंपनी में बिना जाने समझे रुपए न जमा करने का निर्देश दिया है।