Loading...
अभी-अभी:

जर्जर भवन में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, अधिकारी बेसुध

image

Jul 10, 2017

कोरिया : जिले में संचालित कई आंगनबाड़ी केंद्र इतने जर्जर हो चुके हैं कि वे कभी भी किसी बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं। इसके बाद भी जिले के जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे बैंठे हैं। जिला मुख्यालय से लगभग 10 किमी दूर ग्राम पंचायत बस्ती के परचा गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में 30 बच्चे आते हैं। इस केंद्र की हालत इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि कभी भी बड़ी घटना हो सकती हैं। भवन जर्जर होने के कारण पूरे कमरे में हमेशा सीलन बनी रहती हैं। इस बारे में आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता यशोदा देवी व सहायिका मनमत बाई ने बताया कि छत का प्लास्टर टूट-टूट कर गिर रहा हैं। ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्र में बैठने वाले बच्चों के लिये हमेशा भय बना रहता हैं। केंद्र के खस्ताहाल के संबंध में उन्होनें अधिकारियों को व लोक सुराज में भी जानकारी दे दी हैं, लेकिन इसके सुधार की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। यह आंगनबाड़ी केंद्र मुख्य मार्ग से लगा हुआ हैं और भवन बाउंड्रीवाल विहीन हैं, जिससे बच्चों को हमेशा खतरा बना रहता हैं। इन सब के अलावा बाउंड्रीवाल न होने के कारण मवेशी भी पहुंच जाते हैं।