Loading...
अभी-अभी:

जिले में हैल्थ कैंप का आयोजन, 50 से अधिक पत्रकारों ने कराई जांच

image

Jan 12, 2018

**रायगढ़**। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य विभाग ने जिला मुख्यालय में रहने वाले पत्रकारों के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन किया और इस हेल्थ कैंप में रायगढ़ जिला मुख्यालय सहित ब्लाक मुख्यालयों में रहने वाले 50 से अधिक पत्रकारों ने अपनी जांच कराई, वहीं उनके परिवार वालों ने भी इस हेल्थ कैंप का लाभ उठाया। पहली बार लगे इस हेल्थ कैंप में आने वाले पत्रकारों की मुफ्त जांच डाक्टरों ने की साथ ही दवाईयां भी मुफ्त दी गई। जिले के पत्रकारों ने भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाते हुए अपनी जांच कराने के बाद डाक्टरों से परामर्श भी लिए। चूंकि दिन व रात समाचार संकलन के दौरान विभिन्न परेशानियों से जूझने के बाद उन्हें कब बीमारी होती है, उसका पता भी नही चल पाता और इसके लिए ऐसे शिविर के जरिए उन्हें अपनी बीमारी का पता चलता है। **समय-समय पर होते रहना चाहिए एेसे हेल्थ कैंपः विधायक** लखीराम मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित जिला अस्पताल परिसर में मेडिकल कालेज के डाक्टरों की देखरेख में यह हेल्थ कैंप सुबह 11 बजे से शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चला। हेल्थ क्लब में पहुंचे रायगढ़ विधायक ने भी स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का स्वागत करते हुए बताया कि ऐसे हेल्थ कैंप समय-समय पर होते रहना चाहिए, चूंकि पत्रकारों को ड्यूटी के दौरान अपनी स्वास्थ्य जांच कराने का मौका नही मिल पाता था। पत्रकारों को चाहिए कि ऐसे शिविर का लाभ उठाएं, वहीं जिला कलेक्टर ने भी शासन द्वारा आयोजित इस मेगा हेल्थ कैंप की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से निश्चिय ही पत्रकारों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी आएगी और उन्हें लाभ मिलेगा। उनका कहना था कि ज्यादा से ज्यादा पत्रकारों को इसका लाभ उठाना चाहिए। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने भी कहा कि डाक्टरी जांच के बाद अगर कोई गंभीर बीमारी किसी पत्रकार को निकलती है, तो उसे रिफर करके मुफ्त इलाज कराया जाएगा।