Loading...
अभी-अभी:

झीरमघाटी नक्सली हमले को लेकर सियासत तेज़

image

Jan 2, 2018

**रायपुर**। झीरमघाटी नक्सल हमले मामले को लेकर सिसायत इतनी गरमा चुकी है, कि हर दिन इस मामले आरोप-प्रत्यारोप, वार-पलटवार चल रहा है। भाजपा-कांग्रेस के साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता भी इस वार-पलटवार में शामिल हो चुके हैं। पूर्व मंत्री विधानसभा मिश्रा ने पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल को सबूत रखकर घूमने पर सवाल खड़े किए, तो जबावी हमले में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री शैलेष नितिन ने पलटवार किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर सब सच्चाई जानना चाहते हैं, तो फिर घटना की जांच की दिशा को मोदी सरकार आने के बदल क्यों दी गई। क्यों एनआईए ने बिना निष्कर्ष जांच पूरी कर दी। क्यों राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की घोषणा करने के बाद उस पर अमल नहीं किया, और क्यों जो लोग सवाल उठा रहे हैं वे मामले की सीबीआई जांच की वकालत नहीं करते।