Loading...
अभी-अभी:

डर के साये में आदिवासी, 30 लोग हुए बेघर

image

May 21, 2017

बस्तर। नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच आदिवासियों का जीना मुश्किल है। दरअसल 12 से 15 मई तक नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अब तक के सबसे बड़े अभियान का सच सामने आया है। इस अभियान के दौरान बीजापुर सीमा पर सुकमा के रायगुड़ा में आदिवासियों के 16 घर जला दिए गए थे। इसमें राशन और घर-गृहस्थी का सामान खाक हो गया था। भीषण गर्मी में 9 परिवारों के 30 लोग बेघर हो गए। इनका आरोप है कि 14 मई की सुबह पास के चिन्नाबोडकेल में मुठभेड़ के बाद वापसी के दौरान जवानों ने उनके घर जलाए। फिर 18 मई को सुकमा के 2 जवानों ने आगजनी के लिए नक्सलियों को जिम्मेदार ठहराते हुए चिंतलनार थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। अब एक बार फिर आदिवासी अपने उजड़े आशियाने को बसाने में लगे हैं।