Loading...
अभी-अभी:

मानसून आने से पहले भोपाल नगर निगम सख़्त

image

May 21, 2017

भोपाल। मानसून आने से पहले भोपाल नगर निगम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आज महापौर आलोक शर्मा ने शहर भर में घूमकर नाले - नालियों का सर्वे किया। महापौर के मुताबिक शहरभर में चार सौ से ज्यादा नाले हैं जिनमें से 129 नालों पर अतिक्रमण है। इस कारण बरसात के मौसम पानी के रिसाव में दिक्कते आती है और सड़कों पर पानी भर जाता। कार्रवाई करते हुए महापौर ने अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस जारी किया और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है। आलोक शर्मा के मुताबिक किसी भी कीमत पर बिना पॉलीटिकल प्रेशर के ये अतिक्रमण हटाया जाएगा। हालांकि महापौर ने आरोप लगाया कि हाउसिंग बोर्ड ने कई ऐसे व्यापारियों को रजिस्ट्री बना के दे दी है जिन्होने बड़े नालों के ऊपर अतिक्रमण किया है। महापौर के मुताबिक कलेक्टर और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठकर एक बार चर्चा की जाएगी और शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।