Loading...
अभी-अभी:

नक्सल विरोधी संगठन ने जनअदालत में नक्सलियों को सुनाई मौत की सजा

image

May 10, 2017

जगदलपुर। नक्सलियों ने पहली बार कथित डेथ वारंट जारी किया है। इस पर्चे में नागपुर में बैठे नक्सल विरोधी संगठन लीगल राइट्स ऑब्जर्वेट्री के लोगों को जन अदालत लगाकर नक्सलियों ने मौत की सजा सुनाई है और 31 मई से पहले नक्सलियों के सामने पेश होने का फरमान जारी किया है। हालांकि पर्चे की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इससे पहले नक्सलियों ने कभी इस तरह का पर्चा जारी नहीं किया है। इस पर्चे में नंदनी सुन्दर, कविता कृष्णन और बेला भाटिया को सीधे तौर पर नक्सलियों का समर्थक बताया गया है। ये तीनों आदिवासियों के हक में लड़ाई लड़ते रहे हैं। पुलिस और नक्सल विरोधी संगठन भी इन्हें लगातार नक्सल समर्थक घोषित करने की कोशिश करते रहे हैं। ऐसे में ये परचा किसी प्रोपेगंडा का हिस्सा हो सकता  है।