Loading...
अभी-अभी:

नदी में तैरकर स्कूल जाने पर मजबूर ग्रामीण छात्र

image

Oct 29, 2017

बिलासपुर : गौरेला के कोटमीखुर्द में ग्रामीण मूलभूत सुविधा के लिए परेशान हैं। पुल न होने से ग्रामीण आज भी नदी पार कर जाने को मजबूर हैं। दरअसल, मामला गौरेला ब्लाक के वनांचल गांव कोटमीखुर्द का है। जहां चनवारीपारा के ग्रामीणों को नदी पार कर एक ओर से दूसरी ओर जाना पड़ता है। नदी पार करने के लिए पुल न होने से कभी-कभी नदी पार करते स्कूली छात्र बह जाते हैं। जिससे ग्रामीणों में डर बना हुआ है।

ग्रामीण का कहना है कि चार साल पहले पुल का निर्माण कराया गया था। लेकिन बरसात में पुल बह जाने के बाद आज तक पुल का निर्माण नहीं हो सका। वहीं कई बार समस्या को लेकर जन समस्या निवारण शिविर में भी गए। लेकिन आज तक यहां की व्यवस्था सुधारने की कोई कोशिश नहीं की गई।

इस मामले में एसडीएम का कहना है कि जनपद सीईओ से रिपोर्ट लेकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी तो जनपद सीइओं ने गा्रम पंचायत से प्रस्ताव लेकर उच्च अधिकारी को मामले की जानकारी देते हुए निराकरण करने की बात कह रहे हैं।