Loading...
अभी-अभी:

नामी होटलों को मिली, शराब पिलाने की विशेष छूट

image

Jul 24, 2017

रायपुर : राज्य सरकार ने राजधानी के तीन नामी होटलों को शराब पिलाने की विशेष छूट दी हैं। शहर के होटल मैरियट, सियाजी और हयात होटल को शराब पिलाने की छूट देने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी हैं।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हाईवे के 5 सौ मीटर के दायरे में आने वाले होटलों को शराब पिलाने पर प्रतिबंधित कर दिया गया था, लेकिन आज आबकारी विभाग के प्रस्ताव के तहत तीनों होटलों को हाईवे के 5 सौ मीटर में होने के बावजूद शराब पिलाने की छूट दे दी गई। हालांकि इस प्रस्ताव पर कैबिनेट की बैठक के दौरान आधे घंटे से अधिक बहस हुई।

मंत्रिमंडल में प्रेम प्रकाश पांडेय, अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि या तो सभी को अनुमति दे दी जाये या फिर किसी को अनुमति न दी जाये। सिर्फ तीन होटल समूह को इस तरह की व्यवस्था देने से अच्छा सन्देश नहीं जायेगा। मंत्रियों के इस विरोध के बावजूद प्रस्ताव मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद मंजूर हो गया। सरकार विधानसभा के मानसून सत्र् में संसोधन विधेयक लाकर इस संबंध में नया कानून बनायेगी। जिसके बाद इन तीनों नामी होटलों में लोग शराब का लुफ्त उठा सकेंगे।