Loading...
अभी-अभी:

पोस्ट मास्टर ने निकाल ली पेंशन, नहीं किया हितग्राहियों को भुगतान

image

Nov 4, 2017

कांकेर : अंतागढ़ क्षेत्र के ग्राम कामता के ग्रामीणों ने पोस्ट मास्टर पर पेंशन की राशि गबन करने का आरोप लगाय रहे है। ग्रामीणों ने कहा कि पोस्ट मास्टर द्वारा तीन पंचायत के 350 पेंशनधारियों को 7 माह से भुगतान नहीं किया जा रहा है।

शुक्रवार को ग्राम पंचायत गोड़री व कढ़ाई खोदारा के करीब 154 पेंशनधारियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर पोस्ट मास्टर के खिलाफ शिकायत की और जांच कर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।

पेंशनधारियों ने कहा कि कामता के ग्रामीण पोस्ट मास्टर बंशीलाल टांडिया द्वारा बीते अप्रैल से निराश्रित पेंशन, विधवा पेंशन, परित्यक्तता पेंशन, दिव्यांग पेंशन का भुगतान 350 पेंशनधारियों को नहीं किया जा रहा है। वे कभी भी कार्यालय में नहीं रहते।

इसके चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अंतागढ़ पोस्ट ऑफिस से जानकारी लेने पर संबंधित अधिकारी द्वारा पेंशन की राशि पोस्ट मास्टर बंशीलाल टांडिया द्वारा आहरण कर वितरण के लिए ले जाने की जानकारी दी गई है।