Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार

image

Sep 4, 2017

मुंगेली : ग्राम करूपान में ग्रामीणों को दो लोगों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया जा रहा था। ग्रामीणों को शक होने पर ग्रामवासियों ने सरपंच को बताया। सरपंच ने थाना सिटी कोतवाली में शिकायत कर पुलिस बुलाई। तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानेदार हरविंदर सिंह ने बताया कि बकतरा रायपुर निवासी आरोपी पुनीत लहरी एवं ग्राम रेहुटा निवासी संतोष खाडे द्वारा 250 रुपए लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने का काम कर रहे थे। ग्राम करूपान के लगभग 15 लोगों का फार्म भरकर 9 लोगों से पैसा वसूल किया जा चूका था। सरपंच तथा ग्रामवासियों की सतर्कता से शिकार होने के पहले ही आरोपियों को बैठाकर सरपंच द्वारा पूछताछ किया गया। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर सरपंच ने मामले की शिकायत थाना सिटी कोतवाली में दर्ज कराई। दोनों आरोपियों पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।