Loading...
अभी-अभी:

फीस बढ़ोतरी को लेकर गुरु घासीदास विवि के छात्रों ने किया आंदोलन

image

Apr 3, 2017

बिलासपुर। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने फीस बढ़ोत्तरी को लेकर आज जमकर आंदोलन किया। जिसमें करीब एक हजार छात्रों ने भाग लिया। छात्रों के प्रदर्शन के चलते विवि का माहौल आज दिनभर तनावपूर्ण रहा। बिगड़ते माहौल को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया। दरअसल, बीते 2 दिनों पहले विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तुगलकी फरमान जारी कर फीस में दो से तीन गुनी बढ़ोत्तरी कर दिया था। जिसके विरोध में छात्र नेताओं ने सैकड़ों छात्रों के साथ विवि का घेराव किया था। विरोध के चलते विवि प्रबंधन ने डिस्प्ले छात्र नेता अध्यक्ष उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सहित 250 छात्रों के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज कराया था और 3 छात्रों को विवि से निष्कासित कर दिया था। इसकी शिकायत छात्र नेता सहित छात्रों ने सीएम से की थी, जिसके बाद सीएम ने उनकी मांगों को लेकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

विवि में फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में आज फिर हजारों छात्रों ने मेन गेट के सामने धरने पर बैठकर उग्र प्रदर्शन किया। मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में विद्यालय प्रबंधन को इससे भी उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। शाम तक छात्रों ने विवि के कुलपति का घेराव किया। जिसके बाद विवि के कुलपित ने फीस को कम करने का आश्वसन दिया है। छात्रों ने धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया है। लेकिन छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो यह आंदोलन और भी उग्र होगा।