Loading...
अभी-अभी:

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हाई स्कूल

image

Sep 25, 2017

गरियाबंद : लोकार्पण से पहले ही भवन में दरारे आने लगी हैं। बारिश में छत से पानी टपकने लगा हैं। जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने भवन की कमियां दूर करने के बाद लोकार्पण की मांग की हैं।गरियाबंद में भ्रष्टाचार की सारी हदे पार हो गई हैं।

अधिकारी और ठेकेदार मिलकर सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने में लगे हैं। ताजा मामला पीडब्लयूडी विभाग का हैं। विभाग द्वारा 56 लाख की लागत से बनाए गए सागडा नवीन हाई स्कूल का भवन लोकार्पण से पहले ही खस्ता हालत हो गई हैं।

भवन में जगह-जगह दरारे आ गई हैं। यही नहीं बारिश में भवन की छत से पानी टपकना शुरू हो गया हैं। 30 सितंबर को भवन का उद्घाटन होना हैं, उद्घाटन के कार्ड भी छप चुके हैं। मामले की पोल खुली तो अधिकारी अभी काम पूरा नहीं होने की बात कह रहे हैं और इतनी बड़ी लापरवाही को मामूली बताकर ठीक होने का दावा कर रहे हैं।

वहीं क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने विभाग के निर्माण कार्य पर पहले भी सवाल उठा चुके हैं, मगर अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। जनप्रतिनिधियों ने भवन की कमियों को दूर करने के बाद ही लोकार्पण की मांग की हैं।