Loading...
अभी-अभी:

महिला ने आधी रात को सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

image

Jan 5, 2018

महासमुंद। महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना एक बार फिर सामने आई है। जहां डिलीवरी कराने आई दर्द में कराहती हुई महिला को यह कहकर अस्पताल से वापस भेज दिया गया कि उसे निजी अस्पताल ले जाया जाए, क्योंकि अस्पताल में सुविधा और डॉक्टर नहीं है। नतीजतन महिला ने सड़क पर ही आधी रात को बच्चे को जन्म दे दिया। कड़कड़ाती ठंड में यदि वार्ड पार्षद और मोहल्ले की महिलाएं महिला की मदद नही करती, तो शायद नवजात बच्चा और मां दोनों ही दम तोड़ देते। आपको बता दें कि बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात बसना नगर के ही एक गरीब दम्पति आधी रात को बसना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डिलीवरी कराने पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद स्टाॅफ नर्स ने कमजोरी, सोनोग्राफी और खून की कमी होने की बात कह कर डिलीवरी करने से इंकार करते हुए प्राईवेट अस्पताल ले जाने की बात कही। गरीब दम्पति द्वारा सरकारी अस्पताल में ही डिलीवरी करवाने की बात पर नर्सों पर पुलिस बुलवाकर अंदर करवाने की धमकी देने का भी आरोप है। पुलिस की डर से पीड़ित दम्पति महिला को दर्द से कराहते हुए अपने वार्ड के पार्षद के पास मदद मांगने पहुंचे और इसी दौरान तेज दर्द से कराहते हुए गर्भवती महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। जिसके बाद आधी रात बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आस-पास के घरों से महिलाएं बाहर निकली और नवजात बच्चे और उसकी मां को ठंड से बचाते हुए पूरी मदद की। जिसके बाद वार्डवासियों और पार्षद ने महतारी एक्सप्रेस बुलवाकर और बीएमओ को सूचना देकर जच्चा और बच्चा को अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर अस्पताल के जिम्मेदार इस घटना के बाद जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे है।