Loading...
अभी-अभी:

महिला सरपंच व सचिव की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे एसडीएम कार्यालय

image

Oct 11, 2017

रायगढ़ : धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत दुर्गापुर कॉलोनी के पीड़ित गांववासी महिला सरपंच व सचिव की मनमानी और लापरवाही की शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप हैं कि गांव की सरपंच रामप्यारी, सचिव ओम प्रकाश श्रीवास लापरवाही बरत रहें हैं, बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

गांव में शौचालय, प्रधान मंत्री आवास, वृद्धा पेंशन जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ गांववासियों को नहीं दिला पा रहे हैं। गांव में शौचालय नहीं बन रहें हैं, बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा हैं, प्रधानमंत्री आवास की स्थिति भी कुछ अच्छी नहीं हैं। ऐसे में गांव के लोग अपने जनप्रतिनिधि व सचिव से गुहार लगाते थक चुके हैं।

सालों गुजर गए, पर सरपंच सचिव दिन तारीख ही देते रहे हैं। इन विषयों पर आज तक गांव में सभा तक नहीं बुलाया गया, लिहाजा परेशान ग्रामीण आपस में बैठक करके सरपंच सचिव की शिकायत की पुलिंदा लेकर धरमजयगढ़ एसडीएम नम्रता आनंद डोंगरे से मिलने पहुंचे, लेकिन एसडीएम साहिबा दौरे में बाहर थी, उनकी अनुपस्थिति में घंटो इन्तेजार के बाद शाम को ग्रामीण कार्यालय के बाबू को शिकायत की फेहरिस्त थमा आए।