Loading...
अभी-अभी:

मूलभूत सुविधाओं से परे है गोल बाजार

image

Jan 9, 2018

बिलासपुर। मूलभूत सुविधाओ से वंचित है मुंगेली गोल बाजार। शौच के लिए प्रसाधन नहीं, पीने के लिए पानी नहीं। भारी अव्यवस्थाओ के साथ संचालित हो रही है मुंगेली गोल बाजार। जिला निर्माण के 5 साल बाद भी लोग सुविधाओ के लिए परेशान है। बेजाकब्जा के चलते जगह की कमी की वजह से गोलबाजार में सुविधाओ का अभाव, जल स्तर नीचे चले जाने से हेण्डपम्प सूख गए है। पीने को पानी नहीं है। नाली जाम होने से गन्दगी और बदबू से लोग परेशान है। स्थानीय प्रशासन अपनी कमजोरी को ढकने के लिए तरह तरह की बहाने बना रही है। और लोक इसका खामियाजा भोगने को मजबूर है। जिला निर्माण के पांच साल बाद भी अभी तक मुंगेली के ह्रदय स्थल गोल बाजार में शौचालय, पानी, नाली सफाई जैसे मूलभूत सुविधा के लिए व्यापारी तथा ग्राहक तरस रहे है। स्थानीय प्रशासन से शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है सुविधाओ के अभाव मे आवश्यकता पड़ने पर व्यापारियों तथा ग्राहकों को गोल बाजार से आधा किलो मीटर दूर शौच और पानी के लिए अपनी दुकान छोड़कर जाना पड़ता है। विशेषकर महिलाओं के लिए और भी परेशानी का विषय है। ऐसे में मर्यादा को ताक में रखकर लोगों की गाली सुनने को मजबूर रहते है। गोल बाजार के व्यापारी शौचालय के लिए जगह की कमी बताकर अधिकारी पल्ला झाड़ रहे है वही पानी के लिए नए पाईप लाइन बिछाकर पानी देने की बात कही जा रही है। अब गोलबाजार में कब तक सुविधाओ के लिए लोगोँ को भटकना पड़ेगा। स्थानीय प्रशासन अपनी कुम्भकर्णी निद्रा से कब जगेगी यह देखने वाली बात है