Loading...
अभी-अभी:

यहां नहीं मनाई जा रही दीवाली, अधिकारियों ने दी घर से निकालने की धमकी

image

Oct 19, 2017

रायपुर : आज दीपावली है और देश भर में जश्न का महौल है, लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 25 किलोमीटर दूर नया रायपुर के राखी गांव में त्यौहार नहीं मनाया जा रहा। गांव के 23 परिवार सरकारी दंश के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं।

नया रायपुर विकास प्राधिकरण की मनमानी से परेशान गांव के 23 परिवार भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। धरने पर बैठे परिवार वालों का आरोप है कि एनआरडीए की ओर से मकान तोड़े जा रहे हैं, लेकिन व्यवस्थापन सही तरीके से नहीं कर रहे हैं। घर नहीं छोड़ने वाले परिवार में एक सदस्य को नौकरी से निकाल दिया गया है।

कुछ लोगों को धमकी दिया जा रहा है। वहीं बोनस तिहार मनाने वाली सरकार ने इन परिवारों को बोनस से ही वंचित कर दिया है। आंदोलनकारियों का आरोप हैं कि अधिकारियों ने कहा कि गांव जब तक नहीं छोड़ेंगे बोनस की राशि नहीं मिलेगी।