Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने चलाया जा रहा विशेष अभियान

image

Jan 23, 2018

**रायगढ़।** नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक के पदभार ग्रहण करते ही शहर की बिगड़ी हुई यातायात को सही करने के उद्देश्य से इन दिनों शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही रायगढ़ जिले के हरेक थानों में पुलिस के द्वारा हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है जो लगातार एक सप्ताह तक जारी रहेगा। जिसमें पुलिस जनता के साथ मिलकर जागरूकता रैली निकाल रही है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोई भी पुलिस अधिकारी कर्मचारी अगर दुपहिया वाहन चलाता है, तो उसे अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करना होगा। इसके अलावा शहर के मुख्य समस्या यातायात को लेकर पार्किंग स्पेस को चिन्हांकित किया जा रहा है। जिसमें सुभाष चौक, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ चौक, यहां पर स्पॉट लाईन चिन्हांकित किया जाएगा, जिससे यहां ट्रैफिक को बेहतर रेगूलेट किया जा सके। **दुकान के सामने सामान रखने वाले व्यापारियों पर होगी कार्रवाई...** इसके साथ ही शहर के दुकानदारों के द्वारा दुकान के सामने सामान निकालने वाले व्यापारियों की एक बैठक ली जाएगी। शुरूआती चरण में समझाईश का दौर चलेगा इसके बावजूद दुकानों के बाहर सामान रखकर यातायात को बाधित करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शहर में संचालित बडे मॉल के पार्किग के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना था कि शहर में संचालित मॉल के संचालकों से चर्चा हुई थी उस पर उनको अलग से लिखित में नोटिस दिया जाएगा। साथ ही बैंकों में पेट्रोलिंग करके पर्याप्त पार्किग की देखरेख की जाएगी।