Loading...
अभी-अभी:

रायपुर में दुकानें टूटने से व्यापारी आए सडक पर

image

Dec 25, 2017

रायपुर। रायपुर में ऑक्सीजन बनाने के नाम पर 75 वैध दुकानों के टुटने से व्यापारी सड़क पर आ गए हैं ,और 500 से ज्यादा लोगों का रोजगार छिन गया है.। इस कारवाई का विरोध ना सिर्फ व्यापारी कर रहे थे, बल्कि कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और विधायक श्रीचंद सुंदरानी भी इसके खिलाफ थे श्री चंद सुंदरानी ने 25 दिसंबर को ही कलेक्टर को चिठ्ठी लिखकर साफ-साफ कहा था कि इन दुकानों को तोड़ा जाना उचित नहीं है,और किसी भी तरह की कारवाई के पहले शहर के चारों विधायकों की अनुमति लेना जरुरी है,वहीं प्रदेश के कद्दावर नेता और कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कल ही व्यापारियों से मुलाकात कर कारवाई को गलत बताया था, साथ ही निश्चिंत होकर काम शुरु करने को कहा था, साथ ही किसी भी कीमत पर दुकानें नहीं तोडे जाने का आश्वासन दिया था।
लेकिन इन दोनों नेताओं की बातों का भी कोई असर नहीं हुआ और प्रशासन ने वही किया जो करना चाहती थी,बिना किसी पुर्व सुचना के भारी पुलिस बल और बुल्डोजर के साथ सारी दुकानें तोड़ दी गई। लेकिन सवाल ये उठता है कि व्यापारियों की गुहार को तो अनसुना कर ही दिया गया था लेकिन मंत्री और विधायक की बातों को भी पुरी तरह नकार कर निगम प्रशासन ने अपनी मनमानी की है।