Loading...
अभी-अभी:

रिश्वत मांगने पर तहसीलदार के रीडर को मिली 5 साल की सजा

image

Sep 1, 2017

कांकेर : तीन साल पहले रिश्वत मांगने वाले तहसीलदार के रीडर को न्यायालय ने 5 साल कैद की सजा सुनाई। रीडर ग्रामीण से जमीन खाता में नाम जोड़ने के लिए 15 हजार रुपए की मांग कर रहा था। ग्रामीण ने सौदेबाजी कर कुछ पैसे रीडर को दे दिए थे, लेकिन वह लगातार ज्यादा रकम देने ग्रामीण पर दबाव बना रहा था। जिस पर ग्रामीण ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में कर दी थी और एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछा कर रीडर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ कर मामला न्यायालय में सौंपा था। न्यायाधीश मनेाज प्रजापति ने गवाहों के बयान व परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपी रीडर गणेश राम रावटे को मामले में दोषी पाते हुए सजा सुनाई। मामले में कोर्ट ने आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 में 4 वर्ष व तीन हजार रुपए, धारा 13(1) बी तथा 13(2) में पांच वर्ष व चार हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।