Loading...
अभी-अभी:

शौचालय निर्माण के बाद अब प्रोत्साहन राशि के लिए भटक रहे ग्रामीण

image

Jan 2, 2018

**धमतरी।**जिले को ओडिएफ बने दो साल बीत गए, इसके बाद भी जिले के कई गांव के लोगों को अभी तक प्रोत्साहन राशि नही मिल पाई है, जिसकी शिकायत लेकर आए दिन ग्रामीण जिला प्रशासन के पास आते हैं। ताजा मामला जिले के गुजरा गांव का है, जहां ग्रामीण साल भर से शौचालय निर्माण की राशि के लिए दर दर भटक रहे हैं।वहीं ग्रामीणों ने सरपंच पर शौचालय की राशि में भ्रष्टाचार करने का आरोप भी लगाया है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की है। वहीं शौचालय निर्माण की राशि नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने आने वाले चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी प्रशासन को दी है। दरअसल गांवों को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिये सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन योजना की शुरूआत की है। जिसके जरिये शासन से शहरी ईलाकों में 18000 और ग्रामीण में 12000 प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, लेकिन शासन से मिलने वाली ये राशि अब लोगों के लिये मुसीबत बन गई है। हितग्राहियो को शौचालय बनाये आज करीब दो साल से ज्यादा हो गये हैं,लेकिन उन लोगों को अब तक शासन से मिलने वाली राशि आज तक नहीं मिल पाई है। कुछ ऐसा ही हाल जिले के गुजरा ग्राम पंचायत का है, जहां तकरीबन 100 परिवारों को शौचालय निर्माण की राशि नहीं मिल पाई है। ग्रामीणों की मानें तो शौचालय निर्माण राशि देने के लिये कई बार सरपंच से गुहार लगा चुके हैं ,लेकिन हर बार सरपंच पैसा देने के लिये आनाकानी करते हैं। अब ऐसे में वे शौचालय बनवाकर अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। वैसे सरपंच शौचालय निर्माण की राशि खाते में नही आने की बात कह रहे हैं। बहरहाल जिला प्रशासन ने ग्रामीणो को पैसो का भुगतान जल्द करने का भरोसा दिलाया है।