Oct 10, 2017
सूरजपुर : जिले का पहला ओडीएफ नगर पंचायत जरही में इन दिनों स्वच्छ भारत मिशन के तहत एसएलआरएम(सोलिड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट) सेंटर के निर्माण कार्य पर क्षेत्र के कुछ लोग विरोध कर रहे हैं।
दरअसल नगर पंचायत जरही के अधिकारी व कर्मचारी के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने मिलकर नगर पंचायत को ओडीएफ बनाने में काफी प्रयास किया था। जिसके बाद नगर पंचायत द्वारा डोर-टू-डोर कचरा इक्ट्ठा करने का कार्य भी शुरू किया जाना हैं।
जिसके तहत एसएलआरएम सेंटर के लिए कई जगहों का चयन किया गया था, लेकिन जगह चयन को लेकर कुछ लोगों के द्वारा हमेशा से विरोध करने के कारण नगर पंचायत कार्यालय के परिसर में ही सेंटर का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं।
परिसर के बांउड्रीवाल से सटे बस्ती के लोग अब सेंटर के निर्माण कार्य को बंद कराने की मांग कर रहे हैं। जहां बस्तीवासियों का कहना हैं कि एसएलआरएम सेंटर से उनके जन जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।
वहीं नगर पंचायत के सीएमओ ने बताया कि नगर के विकास से प्रभावित कुछ लोगों में द्वेष के कारण शुरू से ही एसएलआरएम सेंटर का विरोध कर रहे हैं। जिसके कारण ही नगर पंचायत कार्यालय की जमीन पर सेंटर बनाया जा रहा हैं। वहीं सेंटर पूरी तरह से व्यवस्थित और सूरक्षित रहता हैं। जिससे किसी भी प्रकार से जन जीवन प्रभावित नहीं होता।