Loading...
अभी-अभी:

स्कूल जाने के रास्ते में कीचड़, सैकड़ों छात्र-छात्राएं पहुंचे कलेक्ट्रेट

image

Jul 18, 2017

बेमेतरा : जिले के शा.उ. माध्मिक शाला बालसमुंद में पढ़ने वाले ग्राम भोथीदिह के सैकड़ों छात्र-छात्राएं बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर को अपनी समस्याएं सुनाई। छात्रों ने बताया कि वे सब बालसमुंद में पढ़ाई करते हैं। गांव भोथीदिह जहां से स्कूल के लिए रोज 5 किमी चलकर जाना पड़ता हैं, वहां 2 किमी कच्ची सड़क हैं। जिसपर बारिश के दिनों में हमेशा कीचड़ रहता। जिसके कारण सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता हैं। ऐसे स्थिति में समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं और वापस घर लौटने पर शाम को देर होती हैं। छात्रों ने शिकायत करते हुए सड़क पर मुरूम डालकर उसे आवाजाही लायक बनाने की गुहार लगाई हैं।

ग्राम भोथीदिह के ग्रामीणों द्वारा कई बार सड़क की मरमत को लेकर शिकायत कर चुके हैं। मगर अभी तक किसी ने सुध नहीं लिया हैं। वहीं सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राओं को देखकर एसडीम साहब बच्चों को सही गलत बताने लगे।