Loading...
अभी-अभी:

हाईवा से कुचलकर 3 बच्चों सहित 4 की मौत

image

Jan 13, 2018

रायगढ। खरसिया के छाल सड़क किनारे स्थित ग्राम भालुनारा गुरदा के पास आज फिर ओवर लोड मिट्टी परिवहन करतें हाईवा की चपेट में आकर कुम्हार परिवार के 3 बच्चियों सहित 4 लोगों की मौत हो गई। वह अपने गांव के मुंह बोले चाचा लोचन पटेल के साथ बाइक से चोढा चौक से गांव नवरंगपुर लौट रहे थे। घटना आज शाम 5:30 बजे हुई। घटना के बाद वहां उपस्थित 10 से 15 गांव के लोगों ने मौक़े पर चक्का जाम कर दिया है। घटना स्थल एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस अमला मौजूद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खरसिया के छाल रोड स्थित भालुनारा गुरदा मांड नदी पुल के पास आज शाम करीब साढ़े 5 बजे गिट्टी लोड तेज रफ्तार हाईवा क्रमांक सीजी 12 ऐक्यु 2541 ने बाईक सवार तीन बच्चियों सहित एक व्यक्ति को रौंद डाला। जिससे तीनों बच्चियों के शरीर क्षत विक्षत हो गये, जिसमें से दो बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई। वही आधे घंटे के भीतर एक बच्चों सहित इन बच्चों के मुंह बोले चाचा ने भी दम तोड़ दिया। वही इस दुखद एवं दर्दनाक घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने घटना स्थल पर ही चक्का जाम कर दिया है। सड़क दुर्घटना में स्कूली बच्चों की मृत्यु पर कलेक्टर ने गहरा शोक व्यक्त किया। जैसे ही घटना की जानकारी जिला कलेक्टर श्रीमती शम्मी आबिदी ने खरसिया विकासखण्ड के ग्राम-गुरदा के समीप हुए सड़क दुर्घटना में स्कूली बच्चों एवं युवक की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। कलेक्टर श्रीमती आबिदी ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एवं उनके परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। घटना की जानकारी मिलने पर खरसिया एसडीएम तहसीलदार सहित पुरा पुलिस अमला मौके पर पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि रेलवे साईडिंग के ठेकेदार द्वारा हाईवा व ट्रकों से ओवरलोड गिट्टी का परिवहन किया जाता रहा है। ऐसे ही एक ओवर लोड हाईवा की चपेट में आने से इन मासूम बच्चों सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद माहौल अत्यंत तनावपूर्ण बताया जा रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अमला आक्रोशित लोगों को समझाईश देने में लगा है। विदित हो कि उक्त तीनों बच्चियां एक बाईक पर सवार थे और इस बाईक को इन बच्चों का चाचा लोचन पटेल पिता श्री जगतराम पटेल उम्र 52 वर्ष निवासी नवरंगपुर चला रहा था। तीनो बच्चों में अनिता पुनिता व रुपाली की उम्र 8, 9, एवं 10 साल है। घटना के बाद से घटनाकारी वाहन का चालक फरार बताया जा रहा है। वही मिली जानकारी अनुसार खरसिया से घरघोड़ा धरमजयगढ़ के लिए रेलवे कॉरिडोर का निर्माण कार्य चला आ रहा है, जो जीडीसीएल और इरकान की संयुक्त देखरेख में कार्य हो रहा है। जीडीसीएल मुख्य कांट्रेक्टर है, जो छोटे पेटी कांट्रेक्टरों को अर्थ वर्क करने के लिए दिया गया है। देर रात तक हुई मुआवजे की कार्यवाही रात्रि लगभग 10:20 बजे एसडीएम ने पीड़ीत परिवार को 2 लाख रू. मुआवजा दिया, वही शेष रकम 6 लाख रू. सुबह देने की बात कहा गया है।