Loading...
अभी-अभी:

अम्बिकापुरः 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

image

Sep 20, 2019

राम कुमार यादव - सरगुजा जिले में 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम के मुख्य आतिथ्य एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम की अध्यक्षता में शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के क्रीडांगन में सम्पन्न हुआ। चार दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन वाले रायपुर जोन को समारोह में ओव्हर ऑल चैम्पियन का खिताब मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया।

खेलों को आगे बढ़ाने के लिए राज्य शासन ने खेल प्राधिकरण गठित करने का लिया निर्णय

वहीं खिलाड़ियों को मार्च पास्ट के निर्देश के साथ ही बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, जशपुर, जांजगीर, कबीरधाम, कांकेर, कोण्डागांव, कोरिया, रायपुर, राजनांदगांव एवं सरगुजा जिले सहित कुल 12 जोन के खिलाड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। अतिथियों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. टेकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इन प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार आवश्यक संसाधन मुहैया कराने में पीछे नहीं हटेगी। खेलों को आगे बढ़ाने और साधन संपन्न करने के लिए राज्य शासन ने खेल प्राधिकरण गठित करने का निर्णय लिया है। इस प्राधिकरण के गठन से खेल के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में होने वाले राजनांदगांव में अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। भव्य तरीके से इसका आयोजन करने की तैयारी भी चल रही है।