Loading...
अभी-अभी:

कोई भी नेता या दल अच्छे दिन नहीं ला सकता : बाबा रामदेव

image

Jan 10, 2017

रायपुर। छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय प्रवास पर राजधानी आए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि कोई भी नेता या दल अच्छे दिन नहीं ला सकता है। इसके लिए सरकारों को ईमानदारी से काम करना चाहिए। सोमवार को मीडिया से रूबरू हुए बाबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीयत अच्छी है और वे वोट बैंक नहीं, देश बनाने का काम कर रहे हैं। वहीं जनता सभी काम राजनीतिक पार्टियों से कराना चाहती है, यह सोच सही नहीं है। अच्छे दिन के लिए सरकार और समाज को मिलकर काम करना होगा।

उन्होंने बताया कि भिलाई में मंगलवार को एक लाख से ज्यादा लोग एकसाथ योग करके विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। योग को राजनीतिक पहचान नहीं मिली थी, लेकिन मोदी के नेतृत्व में यह सम्मान मिला है। वे भोग के ग्लैमर की जगह योग का ग्लैमर बिखेरने यहां पहुंचे हैं।

देश की आंतरिक व्यवस्था में करीब 85 फीसदी कालाधन था। इसे बाहर लाने साहसिक कदम उठाया। उम्मीद है कि मोदी एक-एक करके विदेश से कालाधन लाने का भी प्रयास करेंगे। बड़े नोट के दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। 2000 के नोट छपना बंद होने चाहिए और सरकार को कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ना चाहिए। नोटबंदी से आए तनाव को दूर करने रामदेव ने

बाबा रामदेव ने कहा कि अनिवार्य मतदान लोकतंत्र के लिए संजीवनी है। इससे जवाबदेही बनती है, लेकिन भारत में इतनी राजनीतिक परिपक्वता अभी नहीं आई है। विश्व के कई देशों में मतदान नहीं करने वालों को सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाता है। समाजवादी पार्टी में मचे घमासान पर उन्होंने कहा कि वे अब बिना पार्टी के निर्दलीय हो गए हैं, इसलिए कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।