Jan 10, 2017
भोपाल। नर्मदा नदी के तट से पांच सौ मीटर के दायरे में अब कोई शराब दुकान नहीं होगी। इस दायरे में आने वाली सभी दुकानों की जगह बदली जाएगी। इसके लिए दुकानों की नीलामी में अलग से प्रावधान किए जा रहे हैं।
ये बात शराबबंदी को लेकर उठे सवाल का जवाब देते हुए वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत मलैया ने सोमवार को मंत्रालय में कही। उन्होंने बताया कि सरकार नर्मदा किनारे शराब दुकानों को प्रतिबंधित करने का नीतिगत फैसला कर चुकी है।
शराबबंदी को लेकर उठ रही मांग को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पर कोई विचार नहीं हो रहा है। नशामुक्ति के लिए नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान लोगों को संकल्प दिलाए जा रहे हैं। सामाजिक न्याय विभाग भी अभियान चला रहा है।