Loading...
अभी-अभी:

महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय में बड़ी संख्या में छात्र और छात्राओ को मिला मोबाइल फोन

image

Sep 27, 2018

हेमंत शर्मा : संचार क्रांति योजना से लोग डिजिटल युग में प्रवेश करते जा रहे है लगातार प्रदेश की महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा है और मोबाइल मिलने के बाद वो खुश भी नजर आ रही है। वही अब प्रदेशभर के महाविद्यालयों में मोबाइल फोन बांटने का सिलसिला शुरू हो गया। राजधानी रायपुर के महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय में बड़ी संख्या में छात्र और छात्राओ को योजना के तहत मोबाइल फोन मिल चुका है। मोबाइल मिलने के बाद छात्र छात्राए काफी उत्साहित नजर आ रहे है। योजना से जुड़े छात्र छात्राओ का कहना है कि सरकार ने यह योजना निकालकर बहुत अच्छा काम किया है क्योकि छात्र जीवन में मोबाइल का काफी ज्यादा महत्व है अब पढाई भी सीधे तौर पर मोबाइल से हो जाती है। 

वही बात करते है राजधानी के बड़े महाविद्यालयों में शुमार छत्तीसगढ़ महाविद्यालय की यहाँ भी बड़ी संख्या में छात्रों को योजना के तहत मोबाइल मिला है। छात्र बताते है कि लोगो को सरकार मोबाइल कनेक्टविटी से जोड़ने बेहतर काम कर रही है आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मोबाइल नहीं ले पाते थे लेकिन सरकार योजनाओ ने इस सपने को पूरा किया है। मोबाइल मिलने से सरकार की योजनाओ की सम्पूर्ण जानकारी भी अब उन्हें मिल रही है। पढाई के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है मोबाइल के आ जाने से इन्टरनेट के माध्यम से वो पढाई बेहतर तरीके से कर पा रहे है।