Loading...
अभी-अभी:

MLA बनने के लिए नहीं बल्कि सीएम बनने के लिए आपसे अनुमति लेने आया हूं : अजित जोगी

image

Oct 29, 2018

विप्लव गुप्ता : मरवाही विधानसभा के दूरस्थ ग्राम बस्ती बगरा में अजित जोगी हेलीकॉप्टर से पहुँचकर चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे और जनता से समर्थन मांगते हुए कहा की मैं MLA बनने के लिये चुनाव नहीं लड़ रहा हूँ ,मुख्यमंत्री बनने के लिये चुनाव लड़ने के लिए आपसे अनुमति लेने आया हूँ, आप लोग जब तक दोनों हाथ उठाकर समर्थन नहीं देंगे मैं यहां से  चुनाव नहीं लड़ूंगा।

डॉ. रमन सिंह की सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि रमन सरकार झूठ बोलकर और गरीबो को प्रलोभन देकर सत्ता में आई है राष्ट्रीय पार्टियों का बुरा हाल है हर फैसले के लिए  दिल्ली की ओर मुंह ताकना पड़ता है पर हमारी पार्टी जो भी फैसला लेगी वो उसे छत्तीसगढ़ की जनता लेगी। मै कोई घोषणा नही कर रहा हूँ, शपथ पत्र दिया हूँ, झूठा निकले तो कोई भी जेल भेज सकता है।

मीडिया से बातचीत करते हुए अपने मरवाही से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि मरवाही मेरे लिए सुरक्षित सीट नहीं है,  मैं यहां कभी भी वोट मांगने नहीं आता बावजूद मुझे यहां की जनता प्रचंड बहुमत से विजय दिलाती है। रेणु जोगी के नामांकन खरीदे जाने के सवाल पर कहा कि रेणु और मैंने फॉर्म खरीदा नहीं है कोई किसी के लिए भी फॉर्म ले सकता है वहीं राष्ट्रीय दलों से टिकट में वंचित लोग जो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में टिकट के लिए आएंगे। उनके लिए  रास्ते बंद है, रिजेक्टेड माल हम नहीं लेंगे।

वहीं नक्सलवाद पर किए गए सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री और शासन को नक्सलवाद की समझ ही नहीं है, गोली का जवाब गोली से नहीं हो सकता, सामाजिक और आर्थिक मोर्चे पर जमकर लड़ाई लड़नी होगी और उसके बाद राजनीतिक पहल करनी होगी, तीनों मोर्चे पर लोहा लेने से नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया जा सकता है। मुख्यमंत्री बनने के बाद जगदलपुर मेरा मुख्यालय होगा।