Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस ने दुर्ग की 9 विधानसभा सीट पर से साहू समाज का पत्ता किया साफ

image

Oct 29, 2018

चंद्रकांत देवांगन : पिछड़ा वर्ग और साहू समाज ने मिलकर चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम करेंगें वही कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष को पाटन में हराने साहू समाज एकजुट है ये बात पिछड़ा वर्ग और साहू समाज के पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी के टिकट वितरण के विरोध में जमकर प्रदर्शन करते हुए कहा। कांग्रेस ने दुर्ग लोकसभा अंतर्गत आने वाले 9 विधानसभा में एक भी सीट पर साहू समाज को नहीं दिया गया है। 

दुर्ग और बेमेतरा साहू संघ सहित पिछड़ा वर्ग के सैकड़ो पदाधिकारी दुर्ग सांसद व कांग्रेस पिछड़ा वर्ग राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू के दुर्ग स्थित निवास पर पहुच जमकर विरोध किया। समाज के लोगो का कहना है कि दुर्ग लोकसभा में कुल 9 विधानसभा आते है जिनमे से 2 पर साहू और 2 पर कुर्मी समाज से प्रत्याशी बनाये जाने की बात कांग्रेस के द्वारा कही गई थी लेकिन कांग्रेस ने 2 प्रत्याशी कुर्मी समाज से तो उतारा लेकिन साहू समाज की बाहुलता के बावजूद उनकी अनदेखी की गई है।

समाज ने बचे हुए सीट पर साहू समाज से प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की है नहीं तो इस चुनाव में साहू समाज एकजुट होकर कांग्रेस के खिलाफ मतदान करने गाव गाव जाकर प्रचार करेगा वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जो की पिछड़ा वर्ग से आते है उनकी भूमिका भी संदेह के घेरे में होने की वजह से साहू समाज एकजुट होकर पाटन विधानसभा में उन्हें हराने का काम करेगा। विरोध के दौरान साहू समाज के बेमेतरा जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया है की वर्तमान में बेमेतरा सीट के लिए दिल्ली में पैसे के लेनदेन का खेल चल रहा है। हालांकि विरोध के दौरान सांसद ताम्रध्वज साहू निवास पर नहीं थे वे बिलासपुर दौरे पर थे अब देखना है की समाज के विरोध के बाद कांग्रेस का अगला रूख क्या होता है।