Loading...
अभी-अभी:

सर्व आदिवासी समाज ने 9 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रशासन के विरोध में खोला मोर्चा

image

Sep 6, 2018

पुरूषोत्तम पात्रा : गरियाबंद में सर्व आदिवासी समाज ने अपनी 9 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, समाज ने बुधवार को सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले जिला मुख्यालय में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया, कलेक्ट्रेट के बाहर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ ही एक महीने में मांगे पुरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी, समाज के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं का अबतक समाधान नही होने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है।

पदाधिकारियों ने कलेक्टर की अनुपस्थिति में संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया, समाज के लोगो के मुताबिक आज भी उनका समाज बुनियादी सुविधाओं की कमी से जुझ रहा है, रैली में पहुंचे लोगो ने बताया कि उनके गॉवो में आज भी बिजली, पानी, सडक जैसी सुविधाएं उपलब्ध नही है, ना ही स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधाओं को लाभ उन्हें मिल रहा है, नाराज ग्रामीणों ने बताया कि वे इन मांगो के लिए
लंबे समय से लडाई लड रहे है मगर उनकी मांगो पर आजतक गौर नही किया गया है।