Loading...
अभी-अभी:

सीएम शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची खण्डवा, देर रात किया रोड़ शो

image

Sep 6, 2018

प्रवीण दुबे : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी जन आशीर्वाद यात्रा में बुरहानपुर जिले से बोरगांव बुजुर्ग होते हुए खण्डवा जिले के पंधाना पहुँचे जहां मुख्यमंत्री चौहान ने 268 करोड़ रुपये की भाम - राजगड परियोजना के भूमिपूजन का शुभारंभ किया। इस परियोजना से 6100 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी जिससे 40 गांव लाभन्वित होंगे।

पंधाना से देर रात उनकी कारवां खण्डवा पहुंचा यहां रोड़ शो रथ सभा की रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में किया, आज सुबह 9 बजे सिविल लाईन क्षेत्र में बनने पार्क में पंडित दीनदयाल उपाध्यया की प्रतिमा का आवरण कर मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ नागचुन  उद्यान का लोकार्पण करेंगे। 

उसके बाद हेलीकॉप्टर से जावर पहुंच जावर सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन उद्धघाटन कर जनसभा को सम्बोधित कर पुनासा रवाना होंगे पुनासा में सिचाई परियोजना का भूमिपूजन का शुभारंभ कर जनसभा को सम्बोधित कर हरदा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।