Loading...
अभी-अभी:

बागबाहरा में सर्व आदिवासी समाज ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

image

Aug 10, 2018

निमिष तिवारी : महासमुंद के बागबाहरा में सर्व आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस दौरान आदिवासी समुदाय ने हजारों के तादात में अपनी मौजूदगी देकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना शक्ति प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने भी शिरकत की, इस दौरान गृहमंत्री पैकरा ने आदिवासी समाज द्वारा समाज से सीएम बनाये जाने की मांग को लेकर मीडिया के सवालों पर कहा कि दावेदारी सभी करते है लेकिन सरकार बनाने का निर्णय विधायक दल और संगठन लेता है।

गृहमंत्री ने सभी की मांगों को जायज भी बताया साथ ही आगामी विधानसभा को लेकर कहा कि समाज के लिए 29 सीटों का आरक्षण है, आगर पार्टी निर्णय लेगी तो अन्य सीटों पर भी समाज के दावेदार चुनाव लड़ने को तैयार हैं। खल्लारी विधानसभा को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि पिछले समय में भी विधानसभा में समाज के लोगों को महत्व दिया गया था इस बार वह किसे मौका देती है, ये पार्टी को तय करना है आपको बता दें कि खल्लारी विधानसभा में 35 प्रतिशत से भी अधिक बहुमत आदिवासी समाज के लोगों का है। ऐसे में सामाजिक दृष्टिकोण से विधानसभा सीट समुदाय के लिए महत्तवपूर्ण हो गई है।