Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस के लोग सिर्फ नारे लगाते हैं जब 2003 में भाजपा सरकार बनी तब विकास हुआ : सीएम रमन

image

Oct 29, 2018

सुशील सलाम : चुनाव प्रचार में भानुप्रतापपुर विधानसभा के ग्राम हल्बा पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा की मैं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में देवलाल दुग्गा जी के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान में आया हूं। और यह चुनाव सिर्फ देवलाल दुग्गा नहीं लड़ रहे हैं, यह डॉ रमन सिंह का चुनाव है। 

कांग्रेस ने अपने शासनकाल में जनता को भ्रम में रखा था, कांग्रेस की सरकार थी तब भूख से मौत होती थी। बस्तर में पलायन की पीड़ा, बिजली पानी सड़के नहीं थीं । कांग्रेस के लोग सिर्फ नारे लगाते रहते हैं। 2003 में भाजपा की सरकार बनी तब से विकास हुआ है।  शिक्षा बिजली सड़क पानी अस्पताल सब कुछ बनाये गए हैं। आने वाले दिनों में हर एक घरों में बिजली पहुंचने का काम करेंगे। 2003 में मुख्यमंत्री बना नीति नियत ठीक होने से 400 रुपए से तेंदूपत्ता 2500 रुपये मानक बोरा हो गया। 

चरण पादुका, बीमा की योजना, बच्चों के मेडिकल कॉलेज के लिए फीस की योजना। 3 लाख 70 हजार जमीन के पट्टे देने का काम हुआ। मुख्यमंत्री ने आपने भाषण में कहा है में आपसे आशीर्वाद मांगने आया हु आप लोगो के आशीर्वाद से चोथी बार सरकार बनाना है इसलिए आप सब अपना आशीर्वाद दें अपने भाषण के आखिरी में अटल बिहारी बाजपाई के कविता बोलते हुआ भाषण को खत्म किये।