Loading...
अभी-अभी:

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की 21 सूत्रीय मागों को लेकर अन्नदाता अधिकार यात्रा का समापन

image

Oct 29, 2018

संजय डोंगरदिवे : राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की अन्नदाता अधिकार यात्रा का समापन  कोलार रोड कलियासोत एडवेंचर मैदान पर हुआ, यह यात्रा 15 अगस्त 2018 मंदसौर जिले से प्रारंभ की गई थी, यह यात्रा अपने 75 दिन एवम 7000 किलोमीटर पूर्ण कर, 300 विकास खंड होते हुए इस यात्रा का समापन हुआ। 

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ द्वारा अपनी 21 सूत्रीय मागों को लेकर यह यात्रा प्रारभ कि थी जिस में मुख्य रूप से दो मांग कि गई मंदसौर गोली कांड में मारे गये किसानों को न्याय मिल व गोली कांड में जिन किसानों पर एफआईआर दर्ज कि गई उसे वापस लिया जाये और जिस अधिकारी कि गोली से किसानों कि मौत हुई उस अधिकारी पर एफआईआर दर्ज कि जाये।

यात्रा समापन में पहुंचे डॉ. प्रवीण तोगड़िया का कहना है कि आज तक 3 लाख से अधिक किसानों ने आत्महत्या कि है उस का हिसाब मागने का समय है किसान को इस बार ऐसी सरकार को चुनना चाहिये जो किसानों के हित कि बात करें नही तो आने वाले समय में किसान ही नही बचेगा। तोगडिया का कहना है कि हम किसानों के हित और जनता के लिये जल्द ही विकल्प के रूप में एक राजनैतिक पार्टी देगे। 

किसान नेता शिव कुमार कक्काजी का कहना है कि 15 वर्षो प्रदेश सरकार ने किसानो के साथ धोख किया है, किसानों और जनता को जिस प्रकार रोटी को पलटा जाता है उसी प्रकार सरकार को भी पलटना चाहिये नही तो जिस प्रकार रोटी जल जाती है सरकारे भी उसी प्रकार हो जाती है। कक्काजी का साफ कहना है कि इस बार सरकार को बदलोगे तभी मांगे पूरी होगी नही तो किसानों को गोली ही खानी पड़ेगी।