Loading...
अभी-अभी:

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा हीरा सिंह मरकाम कोरिया जिले के दौरे पर

image

Sep 4, 2018

अजय गुप्ता : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं वहीं चुनाव को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा हीरा सिंह मरकाम आज कोरिया जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने साफ कहा है कि  उनका किसी पार्टी से कोई गठबंधन नहीं होगा। उनकी पार्टी 45 स्थानों से अपने प्रत्याशियों को मैदान में ताल ठोक पर उतारेगी।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा हीरा सिंह मरकाम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार का गठबंधन संभव नहीं है। पूरे प्रदेश में 32 प्रतिशत ट्राईवल वर्ग के लोग हैं इसलिए हमें कम से कम गठबंधन में 32 सीट चाहिए लेकिन कोई फार्मूला काम नहीं आया ,इसलिए अब 45 सीटों पर हमारे उम्मीदवार खड़े होंगे। अभी तक 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। आने वाले समय में शेष प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का पूरे प्रदेश में अविश्वास का वातावरण है जिसका ईमान कपूर की तरह उड़ गया है। पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार बाइस अरब 70 करोड़ रुपए के मोबाइल बांटने की बात कही है लेकिन इसके पीछे उन्हें कितना कमीशन मिला इसे कोई नहीं बता रहा। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का अपना विशेष दखल है। यही वजह है कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह राहुल गांधी दादा हीरा सिंह मरकाम के साथ मंच साझा कर चुके हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अगर गठबंधन का फारमूला कारगर नहीं होता तो इसका लाभ  किस दल को होगा।