Loading...
अभी-अभी:

मृतिका आरक्षक की मौत पर पिता ने की सीबीआई जाँच की मांग

image

Sep 4, 2018

देवांगन शशि : राजनादगांव जिले के अम्बागढ़ चौकी थाना में पदस्थ मृतिका आरक्षिका आरती कुंजाम के मामले में दोषी एसआई डीपी नापित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आज चौकी के रेस्ट हॉउस में आदिवासी समाज के सैकड़ो लोगो ने और मृतिका के पिता ने पत्रकार वार्ता लिया और इस मामले में सीबीआई जाँच की मांग की है। 

दरअसल चौकी पुलिस थाना में पदस्थ एसडीओपी की रीडर आदिवासी मृतिका आरती कुंजाम की प्रेम प्रसंग के चलते चौकी में पदस्थ आरोपी एसआई डीपी नातिक ने सर हाथ पेअर काटकर हत्या कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी एसआई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही पुलिस की कार्यप्रणाली को लकेर सर्व आदिवासी समाज के लोगो ने आरोपी को फ़ासी की सजा देने और पुलिस के द्वारा आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है।

वहीं आदिवासी समाज के नेता और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि इंदेरशाह मांडवी ने प्रेस वार्ता लेकर पुलिस को इन बिन्दुओ पर -मृतिका आरती कुंजाम के शेष अंगों को पुलिस अब तक क्यो नही खोज पाई, जिस जगह पर आरोपी सब इंस्पेक्टर धनेश्वर प्रसाद नापित ने शव को विभत्स तरीके से हाँथ-पैर,सर कुल्हाड़ी से पुलिस जांच में अलग करना बताया गया है। उक्त स्थान पर कोई साक्ष्य न होना घटना का वास्तविक स्थल पर पुलिस ने जांच नही की। वही शिवनाथ नदी के एनीकट तट पर शव काट कर पृथक पृथक कर शिवनाथ नदी में अंग को फेंका जाना स्वीकार किया है,पर उस स्थानो पर गोताखोर से पुलिस ने किसी तरह से सहयोग नही लिया।

घटना में प्रयुक्त आरोपी सब इंस्पेक्टर नापित की हत्या को कबूल करने के बाद भी मोटर सायकिल, मोबाइल को जब्त क्यो नही किया गया।अति संवेदनशील एसडीओपी कार्यालय में रीडर आरती कुंजाम ऑन ड्यूटी होने के बाद भी लापता होने पर मृतक का खोज खबर क्यो नही ली गई, ऐसे में थाना प्रभारी, एसडीओपी जिमेदार है जिस पर कार्यवाही नही की गई जो संदेहास्पद है जैसे गंभीर सवाल खड़े किए है।

वही मृतिका के पिता शिव बालक कुंजाम ने ने भी पुलिस की जांच पर सवालिया निशान उठाते हुए बताया कि, बेटी आरती गले मे सोने के चैन, कान में टॉप,और पैर में चांदी का कड़ा हांथो के उंगलियों में सोने के अंगूठी पहनी हुई थी जिसे बरामद करने का प्रयास नही किया गया व आरोपी सब इंस्पेक्टर को बचाने पुलिस ने  मन-गढ़ंत अपनी कहानी बना पेश कर रही है वही इस वीभत्स हत्या कांड को अकेले अंजाम नही दिया होगा और उनके साथ किसी और लोगो का शामिल होने की आशंका जताने हुए मृतिका बेटी के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिले जिसकी उच्चस्तरीय  सीबीआई जांच करने की मांग की।