Loading...
अभी-अभी:

शासकीय कार्यक्रम में आज विभागीय मंत्री रमशीला साहू ने जमकर दिखाया राजनीति का रंग

image

Sep 29, 2018

रोहित कश्यप : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित शासकीय कार्यक्रम में आज विभागीय मंत्री रमशीला साहू ने जमकर राजनीति रंग दिखाई जहाँ उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओं से भी मिशन 65 प्लस के लिए अपील कर डाली।

मुंगेली के कृषि उपज मंडी में महिला एवं बालविकास विभाग द्वारा पोषण त्यौहार एवं महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजिन किया गया था,,जिसमे विभागीय मंत्री रमशीला साहू ने शिरकत की, इस दौरान मंत्री रमशीला साहू की शासकीय कार्यक्रम में राजनैतिक रंग देखने को मिला। जहां उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सहित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं से मिशन 65 प्लस के लिए अपील करते नजर आयी। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह  को जनता के हितैषी बताया। 

चौथी बार राज्य में  बीजेपी की सरकार बनाने के लिए सभी महिलाओं की सहयोग की।शहर में आयोजित महिला बाल एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित आज के इस कार्यक्रम में कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष सावित्री सोनी व जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्णा दुर्गा बघेल ने कार्यक्रम में आमंत्रित नही करने का आरोप लगाते हुए जमकर नाराजगी जाहिर की है जिस पर पत्रकारों ने जब मंत्री रमशीला साहू से प्रश्न किया तो उन्होंने इस सवाल को नकारते हुए कहा कि मेरी जानकारी में सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

वही मुंगेली जिले के परियोजना अधिकारियों में आपस मे समन्वय नही बनने के सवाल पर कहा कि यह विभागीय मामला है विभाग द्वारा ही इसका निपटारा कर लिया जाएगा।इधर कार्यक्रम के दौरान जहा मंत्री रमशीला साहू सरकार की योजनाओं का बखान कर रही थी तो दूसरी तरफ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुची महिला कार्यक्रम छोड़ भागते नजर आए हालांकि इन बीच विभाग के कर्मचारी भीड़ को सहेजते रहे और एक समय ऐसा आया कि मंत्री रमशीला साहू मंच पर बैठी रही और आगे की कुर्सी खाली हो गई।