Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री बघेल को केंद्र सरकार के बजट से ज्यादा उम्मीदें नहीं - धरमलाल कौशिक

image

Jan 31, 2020

रायपुरः नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल को केंद्र सरकार के बजट से ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों को तो भूपेश सरकार के बजट से बिल्कुल ही उम्मीद नहीं है। अपने 14 माह के कार्यकाल में भूपेश बघेल ने प्रदेश के पूरे अर्थ तंत्र का सत्यानाश करके छत्तीसगढ़ को कंगाली के कगार पर ला खड़ा करने का काम किया है।

कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को कर्ज के दलदल में धंसा दिया

धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को 14 हजार करोड़ रुपए के कर्ज के दलदल में धंसा दिया है। मुख्यमंत्री बघेल जैसा काम करने की राजनीतिक प्रवृत्ति के परिचायक बने हैं, वैसा ही वे केंद्र सरकार के बारे में सोचने की भूल कदापि न करें। उन्होंने कहा कि भाजपा की पूर्ववर्ती राज्य सरकार रही हो या मौजूदा केंद्र सरकार, आर्थिक प्रबंधन और देश के कल्याण की दिशा में सुनियोजित व सुविचारित काम करने में उनकी कोई मिसाल नहीं है। पूर्ववर्ती प्रदेश भाजपा सरकार ने बेहतर प्रबंधन व संतुलन के साथ छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के कल्याण और प्रदेश के समुचित विकास की आर्थिक अवधारणा पर काम किया। मौजूदा केंद्र सरकार ने देश के खोखले कर दिए गए अर्थतंत्र को पटरी पर लाने के पराक्रम का परिचय दिया है।