Loading...
अभी-अभी:

भोपालः माँ नर्मदा महोत्सव-2020 का शुभारंभ, मुख्यमंत्री कमल नाथ ने माँ नर्मदा की उदगम स्थल पर की पूजा-अर्चना

image

Jan 31, 2020

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने पवित्र नगरी अमरकंटक में माँ नर्मदा की उदगम स्थल पर पूजा-अर्चना कर प्रदेश एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने अमरकंटक में तीन दिवसीय माँ नर्मदा महोत्सव-2020 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर माँ नर्मदा मंदिर, उदगम स्थल एवं परिसर को पारम्परिक तरीके सजाया-संवारा गया था। माँ नर्मदा महोत्सव-2020 के अंतर्गत नर्मदा मंदिर से शोभा-यात्रा निकाली गई। शोभा-यात्रा में माँ नर्मदा को रथ में विराजमान किया गया था। मुख्यमंत्री कमल नाथ शोभा-यात्रा में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने नर्मदा जयंती पर श्रद्धालु नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक और पर्यावरणीय पहचान नर्मदा, श्रद्धा और सौंदर्य की नदी है। यह प्रकृति की जीवनदायनी का जीवंत स्वरूप है और निरंतर संघर्ष करने की प्रेरणा देती है।

मंत्री, जन प्रतिनिधि, साधु संत, नागरिकों का हुआ जमावड़ा

इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी अमृता सिंह, जिले के प्रभारी खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल, जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल, विधायक सर्व बिसाहू लाल सिंह, फुन्देलाल सिंह मार्को, सुनील सराफ सहित अन्य जन-प्रतिनिधि शोभा-यात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोककला दल के कलाकार, साधु संत, श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए।