Loading...
अभी-अभी:

जिला अस्पताल की लापरवाही, गर्भ में जिंदा बच्चे को बता दिया मृत

image

Aug 7, 2018

देवांगन शशि : राजनादगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर पर गर्भ में पल रहे जिन्दा शिशु को मृत बताकर छुट्टी देने का मामला सामने आया है, डॉक्टर ने प्रसव पीड़ा के साथ जजकी करवाने आई महिला और उसके परिजनों को ये कहकर लौटा दिया की उसके गर्भ में पल रहे शिशु मृत हो चुका है और उन्हें रायपुर जाने को कह दिया।

वहीं पीड़िता के परिवार वालो ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर महिला ने स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया है, मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा इस तरह से मरीजों की जान के साथ ​खिलवाड़ करने का यह पहला मामला नहीं है बल्कि एक माह पहले सीने में दर्द होने पर इलाज के लिए आई महिला को स्वस्थ्य बताकर छुट्टी दे दी गई थी जिसके बाद महिला के परिवार वालो ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर महिला को हार्ट में प्रॉब्लम पता चली और इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी। 

दरअसल जिले के चिचोला क्षेत्र के बाबूटोला गांव की नीला बाई साहू को प्रसव पीड़ा होने पर जजकी के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 4 जुलाई को भर्ती करवाया गया था जाँच के बाद मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों ने लीला बाई को दिनभर वार्ड में रखा और शाम को डॉक्टरों ने पीड़िता महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे को मृत हो जाने की बात कही साथ ही जल्द ही पीड़िता को इलाज के लिए रायपुर ऑपरेशन के लिए जाने की सलाह दी।

परिजनों ने महिला की हालत को देखिए हुए रायपुर ले जाने के बजाय राजनादगांव के निजी अस्पताल सांई में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टरों ने महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया और स्वस्थ्य शिशु को महिला ने जन्म दिया वही पीड़िता और परिजनों का कहना है की मेडिकल अस्पताल में डॉक्टरों ने पेट में पल रहे बच्चो को मृत बता दिया।