Loading...
अभी-अभी:

रतलाम जिले में सरकार की योजनाएं चढ़ रही भ्रष्टाचार की भेंट

image

Aug 7, 2018

राकेश मेवारा : रतलाम जिले में आलोट के ग्राम पिपलिया सिसोदिया में ग्रामीणों से ली जा रही खुलेआम रिश्वत ग्राम पिपलिया सिसोदिया में कपिल धारा एवं मनरेगा योजना के अंतर्गत खोदे गए कुंओ में सहायक सचिव द्वारा रिश्वत ली जा रही हैं हर एक कुंए को योजना में स्वीकृत कराने के लिए प्रत्येक हितग्राही से 10000 से 12000 रूपए लिए जा रहे हैं।

यहां तक कि प्रत्येक हितग्राही को फिर से प्रत्येक किस्तों में 1000 रूपए लिए जा रहे हैं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि हमें हमारे खाते में पैसा प्राप्त नहीं हो रहा है जिसके चलते ग्रामीणों के कुंए भी नहीं बन पा रहे हैं।

स्वराज एक्सप्रेस द्वारा अवलोकन करने पर कुछ ग्रामीणों ने साहस दिखाया और कैमरे के सामने आए जब जनपद पंचायत सीईओ से इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो श्री गोवर्धन मालवीय ने तुरंत जांच कर कार्यवाही करने को कहा हालांकि सीईओ ने अपना बयान देने से अभी मना कर दिया है कि मामला मेरे संज्ञान में अब आया है मैं तुरंत जांच करवाता हूं और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी क्योंकि पूर्व में भी इस प्रकार की शिकायतें और भी पंचायतों से मिली है।